Nojoto: Largest Storytelling Platform

वेदना से ह्रदय जब भर पड़ता है। जब रोने को उर बहुत क

वेदना से ह्रदय जब भर पड़ता है।
जब रोने को उर बहुत करता है।
कोशिशें मुस्कुराहट लाने की काम आती नही।
ये आँखे भी वेदना मेरी छुपा पाती नही।
छुप कर आँसू छुपाऊं कैसे
इस दिल को , मैं समझाऊ कैसे।
कोई जी भर कर मुझे रोने देता नही।
तब ह्रदय में एक घुटन भरता है।
और आँसू अचानक छलक पड़ता है।
सबसे फिर आँसू छुपाती हूँ।
पड़ गया है कुछ आँखों में , सबको बताती हूँ।
✍️ रिंकी
  #आंखें  #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यककोट  #कलब   #आँशु
वेदना से ह्रदय जब भर पड़ता है।
जब रोने को उर बहुत करता है।
कोशिशें मुस्कुराहट लाने की काम आती नही।
ये आँखे भी वेदना मेरी छुपा पाती नही।
छुप कर आँसू छुपाऊं कैसे
इस दिल को , मैं समझाऊ कैसे।
कोई जी भर कर मुझे रोने देता नही।
तब ह्रदय में एक घुटन भरता है।
और आँसू अचानक छलक पड़ता है।
सबसे फिर आँसू छुपाती हूँ।
पड़ गया है कुछ आँखों में , सबको बताती हूँ।
✍️ रिंकी
  #आंखें  #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यककोट  #कलब   #आँशु