ये कैसा इश्क है! बता भी रहें हैं छुपा भी रहें हैं हम मैसेज का नोटिफिकेशन मीयूट किए है हम जमाने से छुप छुप कर चैटिंग कर रहें हैं हम कभी डिलीट तो कभी फॉरवर्ड कर रहें हैं हम हर ऐप को पासवर्ड से सेक्योर किए हैं हम लोगों से छिप छिप कर वीडियो चैटिंग कर रहे हैं हम मैसेज का रिप्लाई कॉल को इग्नोर किए हम तुम्हें जता भी रहें हैं इग्नोर भी कर रहें हैं हम हर बात पे #hmm मेरी मजबूरी है जमाने को दिखाना भी जरूरी है पर दिल है कि मानता नहीं इश्क भी करना जरूरी है 😅😅😅😅 ©Shashanki Kumari #व्ययंग #lovetaj