Nojoto: Largest Storytelling Platform

आत्मिक मिलाप भी ज़रूरी है और दिल में प्यास भी ज़रू

आत्मिक मिलाप भी ज़रूरी है
और दिल में प्यास भी ज़रूरी है
लड़खड़ा जाओगे तुम सफ़र में
इसलिए चांदनी रात भी ज़रूरी है
आत्मिक......
मंज़िल दूर है बिखरे हुए काटें हैं 
भरपूर जज़्बात भी ज़रूरी है 
अकेले रोना भी अच्छा नहीं लगता
किसी का साथ भी ज़रूरी है
आत्मिक......
तुम क्या हो ये तुम तो जानते ही हो
जीवन में कुछ राज़ भी ज़रूरी है
भरोसा खुल कर करो लेकिन "सूर्य"
खुद पर विश्वास भी ज़रूरी है
आत्मिक......

©R K Mishra " सूर्य "
  #आत्मिक  Geeta Sharma Neel Sethi Ji Rama Goswami shital sharma