Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं, और वो मुझको मनाने आए।

इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

दिल की बातें जुबां पर लाने,
खुदा से उसकी मदद मांगने आए।

चाँदनी रातें भी हमें रुलाएं,
उनकी यादें हमें जगाने आए।

प्यार की राहों में बिछे हैं ख्वाब,
उन्हें सच करने वो सपने दिखाने आए।

दिल की बातें तूफानों में उतारने,
मेरी आँखों में आंसू लाने आए।

वो गुलाबों की तरह खिले हमारे दिल,
मुस्कान लेकर वो हमारे पास आए।

इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

©Love Joshi इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

#Love #lovejoshi #lovequotes #lovehurts #writer #hindiwriters #Hindi #hindipoetry #Poet #Poetry
इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

दिल की बातें जुबां पर लाने,
खुदा से उसकी मदद मांगने आए।

चाँदनी रातें भी हमें रुलाएं,
उनकी यादें हमें जगाने आए।

प्यार की राहों में बिछे हैं ख्वाब,
उन्हें सच करने वो सपने दिखाने आए।

दिल की बातें तूफानों में उतारने,
मेरी आँखों में आंसू लाने आए।

वो गुलाबों की तरह खिले हमारे दिल,
मुस्कान लेकर वो हमारे पास आए।

इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

©Love Joshi इक तमन्ना है अबके मैं रूठूं,
और वो मुझको मनाने आए।

#Love #lovejoshi #lovequotes #lovehurts #writer #hindiwriters #Hindi #hindipoetry #Poet #Poetry
lovejoshi0920

Love Joshi

New Creator