Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं अक्सर

White वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही हूँ मैं 

मैं जिसको चाहता था हकीक़त में पास हो 
अब ख़्वाब में भी उसको बुलाता नही  हूँ मैं 

ऐसा नहीं वो लौट के आएगा एक दिन 
फिर भी ये दिल किसी से लगाता नही हूँ मैं 

अपनों को मुझसे एक ही तक़लीफ़ है जनाब 
क्यूँ  उनके  आगे  रोता  झिझाता  नही हूँ मैं 

चाहत नहीं के  इनका  मरहम करे कोई 
यूँ ही किसी को जख़्म दिखाता नही हूँ मैं

उस से कहो वो रोज़ मेरा शुक्रिया करे 
अपनी नज़र से जिसको गिराता नही हूँ मैं 
...

©dilkibaatwithamit वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही हूँ मैं 

मैं जिसको चाहता था हकीक़त में पास हो 
अब ख़्वाब में भी उसको बुलाता नही  हूँ मैं
White वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही हूँ मैं 

मैं जिसको चाहता था हकीक़त में पास हो 
अब ख़्वाब में भी उसको बुलाता नही  हूँ मैं 

ऐसा नहीं वो लौट के आएगा एक दिन 
फिर भी ये दिल किसी से लगाता नही हूँ मैं 

अपनों को मुझसे एक ही तक़लीफ़ है जनाब 
क्यूँ  उनके  आगे  रोता  झिझाता  नही हूँ मैं 

चाहत नहीं के  इनका  मरहम करे कोई 
यूँ ही किसी को जख़्म दिखाता नही हूँ मैं

उस से कहो वो रोज़ मेरा शुक्रिया करे 
अपनी नज़र से जिसको गिराता नही हूँ मैं 
...

©dilkibaatwithamit वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही हूँ मैं 

मैं जिसको चाहता था हकीक़त में पास हो 
अब ख़्वाब में भी उसको बुलाता नही  हूँ मैं