कठपुतली नचा रहा कर कोई इशारा नाच रही कठपुतली विवश हुई कुछ कर नहीं सकती उसपर हावी ऊँगली सभी चाहते दुनिया उनके आगे हो नतमस्तक सारा रस पान करें फिर लोग चबाएँ गुठली कोई भी शासन में आए चले उन्हीं का सिक्का ऐसा जाल बना दें जग में जोड़ जोड़ कर सुतली बेखुद कठपुतली कहती है बहुतेरे मुझ जैसे असल खिलाडी कोई और है वो पुतला है नकली ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #कठपुतली