Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल खिलते रहेंगे खूशबू लुटाते रहेंगे । कोई लेकर सू

फूल खिलते रहेंगे
खूशबू लुटाते रहेंगे ।
कोई लेकर सूॅंघेगा
कोई बालो में पहनेगा ।।

कभी ईश्वर के चरणोमें
खुद को समर्पित कर देंगे ।
कभी उनके गले में
सुंदर हार बनके जचेंगे ।।

कभी ऊडाएंगे खुशी से
कभी बनेगी रंगोली ।
कभी बिछाएंगी सुंदरता
कभी लहरेगी हर डाली ।।

ये सिर्फ फूल नही होते
पर होती है मन की आस्था ।
कभी प्यार का सफर
जो गुजरे दिल का रास्ता ।।

कितनी करु तारीफ ईनकी
क्या समाॅं बनाते है ।
धरा कि सुंदरता पे
चार चाॅंद लगाते है ।।

©Mangesh P Desai
  #फूल_खिलते_रहेंगे