तोड़कर जो जन्म का रिश्ता, नये रिश्तों में बँध जाए, रस्मो रीति रिवाज़ के साये में, हस्त मिलाप हो जाए, दो राहों के अंजान पथिक, जीवन के मार्ग अपनाए, विधि विधान से एक सूत्र बँधे, पवित्र बंधन कहलाए। ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"पवित्र बंधन"🌷 Meaning : (Pious Relation) 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।