Nojoto: Largest Storytelling Platform

 ये हमारा ऑलिम्पिक है  भले ये हर साल आये लेकीन इसे

 ये हमारा ऑलिम्पिक है
 भले ये हर साल आये
लेकीन इसे जितने का जूनून हर दिन चाहिए
ये हमारा ऑलिम्पिक है,जहाँ सिर्फ तैयारी  करता हुया aspirant भी
वीरता प्राप्त कर लेता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है,जहाँ खिलाडी का द्वंद बाहर से
 ज्यादा खुद से होता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
जहाँ मेडल का रंग All India Rank से तय होता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
ये सिर्फ कुछ दिनो के लिये नही होता
इसका सिलसिला तो साल भर रहता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
जहाँ शारीरिक प्रबलता से ज्यादा,मानसिक प्रबलता को जोखा जाता है
कभी जिंदगी मे फुरसत मिले या
जिंदगी कभी मोका दे तो इस,CIVIL SERVICES  के ऑलिम्पिक मे जरूर भाग ले
क्युंकी यहाँ हारा हूया खिलाडी भी,सौ हाथियो के बराबर होता है
तभी तो कहा ये हमारा Olympic है

©purvarth #STUDY_TABLE 
#Civil_service_exam 
#aspirantslife 
#Motivation
 ये हमारा ऑलिम्पिक है
 भले ये हर साल आये
लेकीन इसे जितने का जूनून हर दिन चाहिए
ये हमारा ऑलिम्पिक है,जहाँ सिर्फ तैयारी  करता हुया aspirant भी
वीरता प्राप्त कर लेता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है,जहाँ खिलाडी का द्वंद बाहर से
 ज्यादा खुद से होता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
जहाँ मेडल का रंग All India Rank से तय होता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
ये सिर्फ कुछ दिनो के लिये नही होता
इसका सिलसिला तो साल भर रहता है
ये हमारा ऑलिम्पिक है
जहाँ शारीरिक प्रबलता से ज्यादा,मानसिक प्रबलता को जोखा जाता है
कभी जिंदगी मे फुरसत मिले या
जिंदगी कभी मोका दे तो इस,CIVIL SERVICES  के ऑलिम्पिक मे जरूर भाग ले
क्युंकी यहाँ हारा हूया खिलाडी भी,सौ हाथियो के बराबर होता है
तभी तो कहा ये हमारा Olympic है

©purvarth #STUDY_TABLE 
#Civil_service_exam 
#aspirantslife 
#Motivation