Nojoto: Largest Storytelling Platform

जला देना इक दिया उन घरों में भी , जिन घरों में कमी

जला देना इक दिया उन घरों में भी ,
जिन घरों में कमी इक दिये की रही।

मत बुझने देना उस दिये को आज,
जिस दिये में कमी सदा तेल की रही।

कुछ बाँट दिया करो उन मुफ़लिसों में,
जिन घरों में किल्लत नमक की रही।

बनकर उजाला चले जाना आज,
जिन घरों में कमी रोशनी की रही।

पोंछ देना जाकर उन आंसुओं को तुम ,
जिन आँखों में सदा इक नमी ही रही

©कच्ची कलम -"राख"
  #helpthepoor 
#Helpless 
#needyoursupport 
#Forgiveness 
#kindness