Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्त हजारों होंगे पर दोस्ती एक से होगी उसके सँग ज

दोस्त हजारों होंगे पर दोस्ती एक से होगी
उसके सँग जीने और मरने की कसमें होगी

नभ में सितारे हजारो होते पर चाँद एक ही होता
चाँदनी के सिवाय उसके पास दूजा कोई न होता

दुनियादारी के किस्सों में हर कोई दोस्त हो सकता
हकीकत में आज का अमृत कल जहर बन सकता

मस्ती बड़ी सस्ती हर कोई दोस्त बन मुस्कराता
रूठे मुकद्दर में हर कोई तो गले से नहीं लगाता

दोस्ती की चाहत हो तो दोस्ती दिल से ही निभाना
शक की बुनियाद पर सच्चे दोस्त को न ठुकरा देना

फूलों में महक न हो तो भी फूल सदा मुस्कराता
गरीब-अमीर कैसा भी हो दोस्त सदा साथ निभाता

दोस्ती को त्योहार के उपहार से कभी न जोड़ना
'कमल' का फूल समझ कीचड़ में भी गले लगाना
✍️ कमल भंसाली

©Kamal bhansali दोस्त
#FriendshipDay कमल भंसाली
दोस्त हजारों होंगे पर दोस्ती एक से होगी
उसके सँग जीने और मरने की कसमें होगी

नभ में सितारे हजारो होते पर चाँद एक ही होता
चाँदनी के सिवाय उसके पास दूजा कोई न होता

दुनियादारी के किस्सों में हर कोई दोस्त हो सकता
हकीकत में आज का अमृत कल जहर बन सकता

मस्ती बड़ी सस्ती हर कोई दोस्त बन मुस्कराता
रूठे मुकद्दर में हर कोई तो गले से नहीं लगाता

दोस्ती की चाहत हो तो दोस्ती दिल से ही निभाना
शक की बुनियाद पर सच्चे दोस्त को न ठुकरा देना

फूलों में महक न हो तो भी फूल सदा मुस्कराता
गरीब-अमीर कैसा भी हो दोस्त सदा साथ निभाता

दोस्ती को त्योहार के उपहार से कभी न जोड़ना
'कमल' का फूल समझ कीचड़ में भी गले लगाना
✍️ कमल भंसाली

©Kamal bhansali दोस्त
#FriendshipDay कमल भंसाली