Nojoto: Largest Storytelling Platform

यकीन है हमें दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हैं

यकीन है हमें 

दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हैं 
किस कदर पुराने हैं, हम नए जमाने में 

किसी के खामोशी से भी उसकी मोहब्बत को जान जाते हैं 
यकीन है हमें उसके इस अंदाज़-ए-मोहब्बत पे

ज़िंदगी को इस तरह से जी रहे हैं हम 
जो भी मिलता है, कुबूल करते हैं हम उसे मुस्कुरा के 

कुछ ज़्यादा की उम्मीद नहीं रखते हम अब किसी से 
खुश हो जाते हैं किसी की एक ही मुस्कान से

©Poonam Suyal
  #yakeen 
#Hindi 
#nojotohindi 
#hindi_poetry 
#writer
#poem 
#nojotoapp