Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदास है दिल, कोई ख्याल लेकर तुम आओ। जवाब है मेरे प

उदास है दिल, कोई ख्याल लेकर तुम आओ।
जवाब है मेरे पास, कोई सवाल लेकर तुम आओ।।

बैठा हूँ मैं बड़ी उम्मीद से, बस तेरे ही सहारे।
चलो कोई खूबसूरत मिसाल लेकर तुम आओ।।

कहानी जिंदगी की मेरी सिर्फ तुझी से है।
चलो! कोई किरदार प्यारा लेकर तुम आओ।।

वो बातें नहीं है अब तन्हाइयों की गुफ्तगू में।
चलो! कोई नई-नई-सी बात लेकर तुम आओ।।

ये फिजायें कहती हैं कि तुम यहीं कहीं रहती हो।
चलो! रू-ब-रू अपनी अदाओं को लेकर तुम आओ।।

अजीब रात है आज की, जवाँ-जवाँ-सी हैं तेरी यादें।
चलो! अपने हसीन ख्वाबों को लेकर तुम आओ।।

अभिषेक मर-मरके जिंदा रहता है तेरी चाहत में।
चलो! एक बार फिर अपने वादों को लेकर तुम आओ।।
           -✍️ अभिषेक यादव

©Abhishek Yadav #PARENTS
उदास है दिल, कोई ख्याल लेकर तुम आओ।
जवाब है मेरे पास, कोई सवाल लेकर तुम आओ।।

बैठा हूँ मैं बड़ी उम्मीद से, बस तेरे ही सहारे।
चलो कोई खूबसूरत मिसाल लेकर तुम आओ।।

कहानी जिंदगी की मेरी सिर्फ तुझी से है।
चलो! कोई किरदार प्यारा लेकर तुम आओ।।

वो बातें नहीं है अब तन्हाइयों की गुफ्तगू में।
चलो! कोई नई-नई-सी बात लेकर तुम आओ।।

ये फिजायें कहती हैं कि तुम यहीं कहीं रहती हो।
चलो! रू-ब-रू अपनी अदाओं को लेकर तुम आओ।।

अजीब रात है आज की, जवाँ-जवाँ-सी हैं तेरी यादें।
चलो! अपने हसीन ख्वाबों को लेकर तुम आओ।।

अभिषेक मर-मरके जिंदा रहता है तेरी चाहत में।
चलो! एक बार फिर अपने वादों को लेकर तुम आओ।।
           -✍️ अभिषेक यादव

©Abhishek Yadav #PARENTS