Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तों बस ऐसे ही जिए चले जाते है मगर जिंदगी जिंदको

हम तों बस ऐसे ही जिए चले जाते है
मगर जिंदगी जिंदको कहें
वो आखिर है कहा,?
क्यों वह कहीं  दिखाई नहीं देती?
हम क्यों ज़िंदा होते हुए भी
मरे  मरे  से दिखते है
न कहीं सुख न कहीं शांति न कहीं
शाश्वत की खबर है
सब तरफ फंसे   है मौत ने सन तरफ से  हमेँ  घेर रखा है
कैसे   कहें  की यही  जिंदगी है
जो हम  जी रहे है

©Parasram Arora
  कहा है  जिंदगी

कहा है जिंदगी #कविता

48 Views