Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंगमंच सा है जीवन यहां किरदार अनोखे रंगों से भरा य

रंगमंच सा है जीवन
यहां किरदार अनोखे
रंगों से भरा ये आंगन
पटकथा से पर अनजाने
रंगीन प्रकाश से रौशन
भटकते भावों के मुखोटे
घुन बिखेरता है धड़कन
यहां पर्दे के ताने-बाने
दे कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दर्शकों के दिल में बस जाते
 दृश्यों में करा जीवनदर्शन
इशारा पटाक्षेप का बस माने।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #theatreday 
#NojotoWritingPromot