Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे अब किसी शख्श पर रहा ऐतबार नही ©कवि राहुल पाल

मुझे अब किसी शख्श पर रहा ऐतबार नही

©कवि राहुल पाल मुझे अब किसी शख़्स पर रहा ऐतबार नही ,
सज़ा वो भी दे रहे जिनका मैं गुनहगार नही ।।
अंगुलियां उठाते रहे लोग मेरी सदाक़त पर ,
उसके सिवा दिल किसी का तलबगार नही ।।
जो मेरी हस्ती मिटाने पर जी-जान से तुले है ,
उनके सिवा ही मेरा कोई भी तरफ़गार नही ।।
जब बिके न थे तो हर शख़्स ख़रीदार मिला,
अब जो बाज़ार आए तो कोई ख़रीदार नहीं ।।
मुझे अब किसी शख्श पर रहा ऐतबार नही

©कवि राहुल पाल मुझे अब किसी शख़्स पर रहा ऐतबार नही ,
सज़ा वो भी दे रहे जिनका मैं गुनहगार नही ।।
अंगुलियां उठाते रहे लोग मेरी सदाक़त पर ,
उसके सिवा दिल किसी का तलबगार नही ।।
जो मेरी हस्ती मिटाने पर जी-जान से तुले है ,
उनके सिवा ही मेरा कोई भी तरफ़गार नही ।।
जब बिके न थे तो हर शख़्स ख़रीदार मिला,
अब जो बाज़ार आए तो कोई ख़रीदार नहीं ।।

मुझे अब किसी शख़्स पर रहा ऐतबार नही , सज़ा वो भी दे रहे जिनका मैं गुनहगार नही ।। अंगुलियां उठाते रहे लोग मेरी सदाक़त पर , उसके सिवा दिल किसी का तलबगार नही ।। जो मेरी हस्ती मिटाने पर जी-जान से तुले है , उनके सिवा ही मेरा कोई भी तरफ़गार नही ।। जब बिके न थे तो हर शख़्स ख़रीदार मिला, अब जो बाज़ार आए तो कोई ख़रीदार नहीं ।। #nojotohindi #शायरी #nojotowriters #nojotonews #KRP