Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए बादल यूं ना गरज के दिल पर गिरा बिजलियां कुछ पल

ए बादल यूं ना गरज के दिल पर गिरा बिजलियां

कुछ पल ठहर जा,हमें डर लगता है तेरी गड़गड़ाहट से 

मेरा महबूब अभी मुझसे  दूर है,जरा उन्हें आ जाने दे 

फिर चाहे तू जितना शोर कर ले

©Pushpa Rai...
  #बिजली_गिरेगी_कहाँ #बादल_बारिश_और_तुम
#तंहाई  #दुरियां #नोजोटो #नोजोटोहिंदी