Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नारी हूँ अब छोड़ शरम,तू पड़ ना नरम कर अपने कर

मैं  नारी हूँ अब छोड़ शरम,तू पड़ ना नरम
कर अपने कर्म कर अपने कर्म ।
      मोटी काली मेकअप वाली,
जो भी कहे उसे छोड़ ना खाली,
बन जा तू अब मां काली।
नैन-नक्श ना लगे कुरूपा,
जिसने कहा कर ढीला पुर्जा 
बन जा तू अब मां दुर्गा।
अनपढ गवार जो तूझको कह दे,
ऐसे लोगो को ना सह दे,
दीखा रूप अब बन के शारदे।
"मां की उपासन करते है 
तो नारी का भी सम्मान करे"
🙏

©S Priyadarshini
  #navratri #Nojoto #Hindi #poem #poetry

#navratri Nojoto #Hindi #poem poetry #कविता

1,193 Views