Nojoto: Largest Storytelling Platform

जसबातो से खेल तेरे , हम कभी खेले नही। दिखा घुमते ह

जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।
दिखा घुमते हो जो कुछ घाव,
जो तुमने खुद बनाय।
अरे मेरे घाव कि किंमत,
तो तुने कभी कि हि नही।
जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।
बात हे अगर वफ़ाई कि,
तो हम कभी बेवफा थे,
ना रहेंगे।
बस खुद के अंदर थोडा ,
झाक के तो देख।
मोहब्बत तो बस मेरी थी,
तुने तो कभी कि हि नही।
जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।
जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।
दिखा घुमते हो जो कुछ घाव,
जो तुमने खुद बनाय।
अरे मेरे घाव कि किंमत,
तो तुने कभी कि हि नही।
जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।
बात हे अगर वफ़ाई कि,
तो हम कभी बेवफा थे,
ना रहेंगे।
बस खुद के अंदर थोडा ,
झाक के तो देख।
मोहब्बत तो बस मेरी थी,
तुने तो कभी कि हि नही।
जसबातो से खेल तेरे ,
हम कभी खेले नही।