उत्तरायण में हम सूर्य की भांति तेजस्वी, पराक्रमी,गति व प्रगतिशील बनकर अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संकल्प लेकर उत्तरोत्तर उत्तरायण में आगे बढ़ने का संकल्प लें। साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। सभी को 'मकर संक्रांति' की हार्दिक बधाई ऍम शुभकामनाएं। ©vinayak kumar pandey #makarsakranti