Nojoto: Largest Storytelling Platform

रह न पाओगे हमें भुला कर देख लो, यकीन न आये तो आजमा

रह न पाओगे हमें भुला कर देख लो,
यकीन न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी हमारी कमी, 
बिना मेरे महफ़िल सजा कर देख लो। 
पहले तो अपने दिल की रज़ा जान जाइए, 
फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइए, 
शायद हुजूर से कोई निस्बत हमें भी हो,
आँखों में झाँककर हमें पहचान जाइए। 
वादा करके निभाना भूल जाते हैं, 
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं, 
ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम की, 
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं। 
हमारे आँसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं, 
इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं, 
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को, 
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।

©Ak.writer_2.0
  #onenight #Romantic #saadgi #short #sad #Emotional #motivationalquotes #apjabdulkalam #ghalibkipoetry #gulzar  Sujata Sethi Ji पूजा/पाटिल Sandeep Surela Ruhi  Dimple girl Bappa Mandal Suhana parvin Anshu writer riaa tiwari dewaria India  Rakesh Srivastava Sana naaz. ꧁ঔৣHeenaঔৣ꧂ Munni Anjali Yadav  unnti singh (official) Mamta Verma Tannu saini its_tezmi AD Grk