बेटी दिवस पर क्या लिखूँ उसके लिए मैं क्या कहूँ कितनी प्यारी होती हैं जग में न्यारी होती हैं इनकी मासूमियत के सब दीवाने देवी रूप है ये सब माने ये नटखट होती हैं शैतानी भी करती हैं प्यार से बहुत लुभाती हैं मां बाप को बहुत भाती हैं इनकी चिंता में मां बाप देखते हैं कई जीवन में ख्वाब पढ लिख कर रौशन करेगी नाम इससे बढ़ कर और नहीं कोई काम बेटी है जिंदगी का वो अनमोल खजाना इससे बढ़ कर न मिलेगा जीने का कोई बहाना ..................................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #बेटी_दिवस#nojotohindi # Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Adv Rakesh Kumar Soni safikhan