Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा मेरा अलग सा रिश्ता लगता है, कभी हासिल तो कभी

तेरा मेरा अलग सा रिश्ता लगता है,
कभी हासिल तो कभी जुदा लगता है,

अजीब इश्क है हम दोनों के दरमियां,
कभी हुआ कभी नहीं हुआ लगता है,

शख्सियत उसकी रंग बदलने की है,
कभी बावफा तो कभी बेवफा लगता है,

उसकी तबियत भी कुछ बादलों जैसी है,
कभी मेहरबां कभी खफा लगता है।

©Navash2411
  #cloud