Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह चाय जिसे पिया था हम दोनों ने एक ही कप में घूँट

वह चाय
जिसे पिया था हम दोनों ने
एक ही कप में
घूँट घूँट, चुभलाते हुए
महुए सी मादक और रसीली थी

आज जब तुम नहीं हो
पी रहा हूँ उसी कप में
क्योंकि 
मेरे और तुम्हारे जीवन के
सुंदरतम 
क्षणों का साक्षी है यह

©Rabindra Prasad Sinha
  #अ आ