Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसकी चाह "सूरज" बनकर चमकने की है उसकी संगति में र

जिसकी चाह "सूरज" बनकर चमकने की है
उसकी संगति में रहकर आप कब चांद तारे बन जाओगे 
आपको इसका पता भी नही चलेगा 
लेकिन जिसकी सोच सिर्फ किसी खम्बे का 
एक साधारण सा लट्टू बनकर चमकने की है 
उसका साथ आपको कहाँ तक लेकर जाएगा 
यह आप खुद ही विचार कीजिये...
हालांकि हर चीज़ का अपना एक महत्व है लेकिन 
हमें हमारी असीम क्षमताओं का भरपूर प्रयोग करने का प्रयास करना चाहिए और यह तभी सम्भव है 
जब हमारे सपने बहुत बहुत अधिक बड़े होंगे...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #SunSet #love