Nojoto: Largest Storytelling Platform

अधूरी बाते कुछ बातें अधूरी रह जायेंगी। कुछ मुलाका

अधूरी बाते

कुछ बातें अधूरी रह जायेंगी।
कुछ मुलाकातें यूं ही रह जाएंगे।
वक्त जैसे-जैसे कटती जाएंगे।
राह में घूमना मियां भी बढ़ती जाएंगे।

एक समय वह भी आएगा।
गुमनाम सा रिश्ता जब,
हमनाम कहकर पुकारेगा।

तेरा सफर अभी अकेले का है।
लोगों के भीड़ से बाहर निकल आ।
देख कहीं भीड़ में गुम ना हो जाए तू।
उससे पहले वहां से दौड़ लगा।

भीड़ की चीखे भीड़ में ही रह जायेंगी।
अकेला आकर दहाड़ तो लगा फिर देख।
जमाने का ये पैतरा , तेरी ख़ामोशी को भी
कितने ख़ामोश रह कर सुनेंगे ।

©poonamsingh_8898
  adhuri bate #lovebeat #Love #Taddy #nojotostreaks #poonamsingh_8898  anudeep.poet .. अभय (पथिक) An_se_Anshuman Anshu writer Satish  ram singh yadav BenZil (बैंज़िल) Sircastic Saurabh नीर Lalit Saxena  Sanjay Tiwari "Shaagil" Lalit Saxena Niaz VOICE OF NEW INDIA  Neelam kumari  कर्म भक्त कवि [आशीष मिश्रा] Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio  Surya Local Jagsir Singh Satya  जादूगर Ashish kumar Official H,D..NAKIYA shamim alam Kundan Dubey  दुर्लभ "दर्शन" ANOOP PANDEY Sumit Sharma Jay Shri Shyam Surbhi Sharma narendra bhakuni