Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है दरअसल य

ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
आज फ़िर उसने तड़पने के लिए मजबूर किया है
एक बार फ़िर अपने आप से दूर किया है
समझ नही आता मुझे कि मैं कहाँ जाऊँ
आख़िर मैं उसको कब तक समझाऊँ
जिसके लिए मेरे आँखों में बहुत सारे ख़्वाब हैं
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
दर्द होता है मुझे तो भी सह लेता हूँ
वो बात नही करती है फ़िर भी रह लेता हूँ
उससे इस बात की मैने कभी शिकायत नही की
उससे प्यार कर के भी कोई इनायत नही की
ऐसा लगता है मेरी ज़िन्दगी काँटों भरी गुलाब है
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र मेरी ज़िन्दगी की किताब
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #Nojoto #nojotohindi #Dil #Love #शायरी #प्यार #दर्द #feelings
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
आज फ़िर उसने तड़पने के लिए मजबूर किया है
एक बार फ़िर अपने आप से दूर किया है
समझ नही आता मुझे कि मैं कहाँ जाऊँ
आख़िर मैं उसको कब तक समझाऊँ
जिसके लिए मेरे आँखों में बहुत सारे ख़्वाब हैं
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है
दर्द होता है मुझे तो भी सह लेता हूँ
वो बात नही करती है फ़िर भी रह लेता हूँ
उससे इस बात की मैने कभी शिकायत नही की
उससे प्यार कर के भी कोई इनायत नही की
ऐसा लगता है मेरी ज़िन्दगी काँटों भरी गुलाब है
ये आज आँखों में मेरे जो आँसुओं का सैलाब है
दरअसल ये पानी नही मेरी ज़िन्दगी की किताब है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र मेरी ज़िन्दगी की किताब
#प्रशान्त_कुमार_मिश्र #Prashant_Kumar_Mishra #Nojoto #nojotohindi #Dil #Love #शायरी #प्यार #दर्द #feelings