Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अब बस।। हमसे अब तो वफ़ा नहीं होगी, ऐसी कोई ख़

White अब बस।।

हमसे अब तो वफ़ा नहीं होगी,
ऐसी कोई ख़ता नहीं होगी।।

कोई आये कभी गँवारा हो,
दिल की अब तो रज़ा नहीं होगी।

ऐसा ये ज़ुर्म तो नहीं गोया,
कोई ऐसी दफ़ा नहीं होगी।।

होना था जो हुआ बहुत ही तो,
फिर से हमको सज़ा नहीं होगी।

अबकी बचकर निकल गये हैं हम,
रब की फिर से दया नहीं होगी।।

कहते हैं इश्क़ जान लेता है,
इसकी कोई दवा नहीं होगी।।

फिर से रुसवा करे हमें कोई,
फिर से शायद हवा नहीं होगी।।

हमने सीखा बहुत ज़माने से,
अब तो उतनी हया नहीं होगी।।

तेरा भी नाम फिर पुकारे ये,
दिल की कोई सदा नहीं होगी।।

©रजनीश "स्वच्छंद" #sad_quotes #Love #pyaar
White अब बस।।

हमसे अब तो वफ़ा नहीं होगी,
ऐसी कोई ख़ता नहीं होगी।।

कोई आये कभी गँवारा हो,
दिल की अब तो रज़ा नहीं होगी।

ऐसा ये ज़ुर्म तो नहीं गोया,
कोई ऐसी दफ़ा नहीं होगी।।

होना था जो हुआ बहुत ही तो,
फिर से हमको सज़ा नहीं होगी।

अबकी बचकर निकल गये हैं हम,
रब की फिर से दया नहीं होगी।।

कहते हैं इश्क़ जान लेता है,
इसकी कोई दवा नहीं होगी।।

फिर से रुसवा करे हमें कोई,
फिर से शायद हवा नहीं होगी।।

हमने सीखा बहुत ज़माने से,
अब तो उतनी हया नहीं होगी।।

तेरा भी नाम फिर पुकारे ये,
दिल की कोई सदा नहीं होगी।।

©रजनीश "स्वच्छंद" #sad_quotes #Love #pyaar