मॉं तुम होती तो कुछ रातें , कुछ बातें होती। हम मॉं-बेटे की भी एक अनोखी कहानी होती। कुछ शिकायतें थीं तो मुझसे कह देती। मंजिलों कि राह पर मॉं तुम मुझे यूं अकेला तो छोडती। साथ मेरे कुछ और पल रहती सिल-सिले यादों के और बुनती। ©Manthan's_kalam #Nojoto #nojohindi #Mom #maa #mummy #Missing Extraterrestrial life