Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे मिलने के बाद बेख़ुदी का आलम कुछ ऐसा है, दिन

तुझसे मिलने के बाद बेख़ुदी का आलम कुछ ऐसा है,
दिन को चैन नहीं है और रातों को नींद नहीं आती है।
दोस्त कहने लगे कि मेरा बर्ताव किसी मजनू जैसा है,
उन्हें क्या याद रखूं जब तेरी याद आकर नहीं जाती है।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #तुझसे #मिलने #के #बाद