Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहाँ मैं रोया हूँ मोहब्बत की नजर में वो कहती है कि

कहाँ मैं रोया हूँ मोहब्बत की नजर में
वो कहती है कि गम ही गम हैं तेरी जिंदगी के सफ़र में
ओ छोड़कर जाने वाले गर तुझे जाना ही था
दो लब्ज प्यार के कह जाता मगर
कर देता विदा तुझे हंसकर मैं

©Santosh Narwar Aligarh
  #kahan#mein#roya#hoon#jindagi#ke#safar#mein#nojoto