Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारतीय उत्पाद ‌का प्रचार स्वदेशी अपनाओ और देश को

भारतीय उत्पाद ‌का प्रचार

स्वदेशी अपनाओ और देश को आत्म निर्भर बनाओ,
मिट्टी तो अपनी है पर अब चीजों को अपनाओ।

प्रण तो हम‌ सबको लेना होगा इसके लिए,
इसी क्रांति से ही तो बदलाव लाओ।

हुंडई को टाटा से, नाइक को बाटा से,
बानविटा को चवनप्राश से, पिज्जा को पराठा से।

पुमा को खादी से, लक्मे को ईमानी से,
इंग्लिश को हिंदी से, ग्रेंडमदर को नानी से।

समानों को तोड़कर खुद का नुक़सान होगा,
पोस्टर जलाकर कागज़ तो खुद का बर्बाद होगा।

करना ही है बहिष्कार उनका अगर,
उनके आयात की आदत को ही रोकना होगा।

फिर देखेगी दुनिया इस मिट्टी का सोना उगलना,
लड़खड़ाती व्यवस्था का‌ उठ कर दौड़ना।

सिखाएगी हमें जीने का नया तरीका हमें,
बस फिर तो हमें इस जमाने को है जोड़ना।
@k_a_a_v_i_s_h

     #thoughts #india #makeinindia #aatmnirbharbharat #love #hindipoetry #hindiquotes
भारतीय उत्पाद ‌का प्रचार

स्वदेशी अपनाओ और देश को आत्म निर्भर बनाओ,
मिट्टी तो अपनी है पर अब चीजों को अपनाओ।

प्रण तो हम‌ सबको लेना होगा इसके लिए,
इसी क्रांति से ही तो बदलाव लाओ।

हुंडई को टाटा से, नाइक को बाटा से,
बानविटा को चवनप्राश से, पिज्जा को पराठा से।

पुमा को खादी से, लक्मे को ईमानी से,
इंग्लिश को हिंदी से, ग्रेंडमदर को नानी से।

समानों को तोड़कर खुद का नुक़सान होगा,
पोस्टर जलाकर कागज़ तो खुद का बर्बाद होगा।

करना ही है बहिष्कार उनका अगर,
उनके आयात की आदत को ही रोकना होगा।

फिर देखेगी दुनिया इस मिट्टी का सोना उगलना,
लड़खड़ाती व्यवस्था का‌ उठ कर दौड़ना।

सिखाएगी हमें जीने का नया तरीका हमें,
बस फिर तो हमें इस जमाने को है जोड़ना।
@k_a_a_v_i_s_h

     #thoughts #india #makeinindia #aatmnirbharbharat #love #hindipoetry #hindiquotes