Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे प्यार की हर निशानी को, धरोहर बनाकर रख रखा हैं

तेरे प्यार की हर निशानी को,
धरोहर बनाकर रख रखा हैं मैने... 
जिस दिन भी देखेगा, 
तुझे वैसा ही मिलेगा... |
रब के बाद तुझ पर ही 
एतबार किया हैं ......
मेरी अँखियाँ की गहराई में 
सिर्फ और सिर्फ तेरा ही 
प्यार बसा है.....
ये आँखें जहाँ भी उठती हैं.... 
तुम्हारे ही चेहरे को देखती हैं |
अब तो ये तेरे नाम का भी कोई
मिल जाए तो... तेरा ही ख़्याल 
मन मे आ जाता हैं... 
ये मेरे प्यार की इंतिहा हैं... |
जो तुम्हारी तस्वीर को देखकर भी 
अपने दिल से लगा लेता हैं |
और सिर्फ और सिर्फ तुम्हें ही
अपनी धड़कन में महसूस करने लगता हैं | #amanat#

#allalone
तेरे प्यार की हर निशानी को,
धरोहर बनाकर रख रखा हैं मैने... 
जिस दिन भी देखेगा, 
तुझे वैसा ही मिलेगा... |
रब के बाद तुझ पर ही 
एतबार किया हैं ......
मेरी अँखियाँ की गहराई में 
सिर्फ और सिर्फ तेरा ही 
प्यार बसा है.....
ये आँखें जहाँ भी उठती हैं.... 
तुम्हारे ही चेहरे को देखती हैं |
अब तो ये तेरे नाम का भी कोई
मिल जाए तो... तेरा ही ख़्याल 
मन मे आ जाता हैं... 
ये मेरे प्यार की इंतिहा हैं... |
जो तुम्हारी तस्वीर को देखकर भी 
अपने दिल से लगा लेता हैं |
और सिर्फ और सिर्फ तुम्हें ही
अपनी धड़कन में महसूस करने लगता हैं | #amanat#

#allalone