Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझको भुलाने की कोशिश कभी मैंने की ही नहीं क्योंकि

तुझको भुलाने की कोशिश
कभी मैंने की ही नहीं
क्योंकि जीवन का हर पहलू
कुछ ना कुछ सिखाता है
तुम्हारे संग जुड़कर मैंने प्रेम
को अपनी सांसे समझकर जिया
और इंसान कभी अपनी
सांस लेना नहीं भूलता और जब
भूलता है तो संसार से विदा ले लेता है !!

©Anjali Nigam
  #कोशिशें....