Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दुनियां में दो तरह के इन्सान होते हैं, वो चाहे

इस दुनियां में  दो तरह के इन्सान होते हैं, वो चाहे नर हो
या नारी। एक वो जो सद्गुणों का अलंकृत होता है जिससे मिलने परअजीब खुशी होती है और दूर जाने से बेचैनी।  दूसरा ,ठीक इसके विपरीत होता है । उसका दूर रहना ही
शकून का सबब होता है और  उसका पास होना तकलीफ
का कारण।

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
  # इन्सान के रूप