Nojoto: Largest Storytelling Platform

#दंगा /पत्थर #बुलडोज़र माँ कहती थी बचपन में अगर कोई

#दंगा /पत्थर #बुलडोज़र
माँ कहती थी बचपन में
अगर कोई गलती करोगी ओर झूठ बोलोगी
तो भगवान आसमान से पत्थर गिरा देंगे
मै डर कर बचपन में इस बात से की पत्थर से तो दब जाउंगी झूठ नहीं बोलती थी
तस्वीरें बेहद डरावनी सामने आ जाती हैँ
पत्थर फेकने की
अच्छा सुनो! मैंने कोई गलती की क्या
 लोग भगवान बन पत्थर क्यों फेक रहे हैँ!

©MALLIKA