Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब उनसे मिले थे हज़ारों शिकवे गिले थे पर केवल प




जब उनसे मिले थे हज़ारों शिकवे गिले थे
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
जब घुमने जाते थे हर बार ही मुह फुलाते थे
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
आइसक्रीम लाकर दी थी उसने गिरा दी थी
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
संग उसके चला गया पर हरदम ही छला गया
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
नहीं जी कौन कहता मुझे बुरा लगता है
'मधुकर' अभ्यस्त हो चुका है तन मन से
अब तो हर बुरा चीज भी अच्छा लगता है
मुझे बुरा नहीं लगता है, मुझे बुरा नहीं लगता है ।
---मधुकर  बुरा लगा
ये सवाल भी है और जवाब भी...
#बुरालगा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi    
#anil_madhukar



जब उनसे मिले थे हज़ारों शिकवे गिले थे
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
जब घुमने जाते थे हर बार ही मुह फुलाते थे
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
आइसक्रीम लाकर दी थी उसने गिरा दी थी
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
संग उसके चला गया पर हरदम ही छला गया
पर केवल पूछा जाता क्या तुम्हे बुरा लगा ?
नहीं जी कौन कहता मुझे बुरा लगता है
'मधुकर' अभ्यस्त हो चुका है तन मन से
अब तो हर बुरा चीज भी अच्छा लगता है
मुझे बुरा नहीं लगता है, मुझे बुरा नहीं लगता है ।
---मधुकर  बुरा लगा
ये सवाल भी है और जवाब भी...
#बुरालगा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi    
#anil_madhukar