जयपुर की बड़ी चौपड़ पर #दो_दुकान_हैं_मेरे हवा महल के झरोखों से वहाँ मस्त नजारे दिखते सारे करो इशारे अब मोना जी एक दे दूं या ग्यारह भेजूं दिल करता है पूरे बारह भेजूं बोलो मोना जी आज भेजूं #या__कल__भेजूं दे दो इजाज़त कब भेजूं पैसों की फिक्र न करूँगा देने की आप जिकर मत करना अपना पता मुझे मेल करना क्योंकि ट्विटर पर विश्वास नहीं है ट्विटर वाले होते सब फर्जी दूसरों के काम में खुद की गर्जी..!! ©Ram babu Ray जयपुर की बड़ी चौपड़ पर #दो_दुकान_हैं_मेरे हवा महल के झरोखों से वहाँ मस्त नजारे दिखते सारे करो इशारे अब मोना जी एक दे दूं या ग्यारह भेजूं