जरूरी नही की मैं हर दिन याद आऊँ, जब भी याद आऊँ, आपके चेहरे पे एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाऊँ, मिलेगी खुशी कुछ पल के लिए ही सही, पर ख़ुशी का कारण मैं बन जाऊँ, हो सके तो कभी याद कर लेना, इतना कह कर वापस से आपके यादों में घुल जाऊँ, ज़रूरी नही मैं हर दिन याद आऊँ। jaruri nhi