Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री के आसूं सभी ने देखें पर पुरुष के आंखों पर स

स्त्री के आसूं सभी ने देखें
पर पुरुष के आंखों पर सुखा नमक किसने देखा , वो तप गया धूप में , वो बिका कहीं
किसी चौराहे पर , पुरुष के दिल मे पड़ती 
सिलवटें वो दिखा नही सकता ,वो सिकुड़ता
हैं छांव बड़ा देता हैं, पुरुष मुस्कुराता है तो
तो ना जानें कितनी, उम्मीदों को पार करके
आया होता है वो पुरुष जिसने ना शराब पी
ना अच्छे कपड़े पहने, उसने जिया तो केवल उसे जिसे वो प्यार करता हैं उसने कभी अपने जीवन या अपने बारे में नहीं सोचा, उसने सोचा तो केवल , अपने ऊपर आश्रित के लिए , वो यह प्रकृति से स्त्री तक , स्त्री से अनाज तक , अनाज से बेटी तक , बेटी से उसके आज तक ,
वो पुरुष केवल और केवल बना इसलिए था ताकि वो मुस्करा कर सिर्फ हर रोम रोम किसी के काम आ जाए , इससे ज्यादा क्या जीवन है एक पुरुष का ..... #neerajwrites एक अच्छे पुरुष का जीवन क्या है ?
स्त्री के आसूं सभी ने देखें
पर पुरुष के आंखों पर सुखा नमक किसने देखा , वो तप गया धूप में , वो बिका कहीं
किसी चौराहे पर , पुरुष के दिल मे पड़ती 
सिलवटें वो दिखा नही सकता ,वो सिकुड़ता
हैं छांव बड़ा देता हैं, पुरुष मुस्कुराता है तो
तो ना जानें कितनी, उम्मीदों को पार करके
आया होता है वो पुरुष जिसने ना शराब पी
ना अच्छे कपड़े पहने, उसने जिया तो केवल उसे जिसे वो प्यार करता हैं उसने कभी अपने जीवन या अपने बारे में नहीं सोचा, उसने सोचा तो केवल , अपने ऊपर आश्रित के लिए , वो यह प्रकृति से स्त्री तक , स्त्री से अनाज तक , अनाज से बेटी तक , बेटी से उसके आज तक ,
वो पुरुष केवल और केवल बना इसलिए था ताकि वो मुस्करा कर सिर्फ हर रोम रोम किसी के काम आ जाए , इससे ज्यादा क्या जीवन है एक पुरुष का ..... #neerajwrites एक अच्छे पुरुष का जीवन क्या है ?