प्रिय बच्चों, आपके बोर्ड एक्जाम चल रहे।आपलोग बहुत तनाव में होंगे। आजकल social media और digitalisation के दाैर में आपके ऊपर समाज का दबाव और बढ़ जाता है। वस्तुतः ये केवल एक परीक्षा मात्र है, ऐसी और इससे भी अत्यंत कठिन परीक्षाऐं जीवन में आती रहेंगी। सफ़लता, असफलता का पैमाना नंबर कदापि नहीं हो सकता।आपने प्रयास कितना किया? आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया या नहीं, ये आवश्यक है। जिंदगी के रेस में कब कौन आगे निकल जाए, कब कौन पिछड़ जाए; कोई नहीं जानता।तनाव, परेशानी, दुःख, विपत्ति आपको निखारने आता है ना कि आपको हतोत्साहित करने। शुभकामनाओं सहित- निवास कुमार #boardexams #tension #motivation #inspiration