भाजपा और सनातन धर्म का अस्तित्व बचाना है तो नकारा,

भाजपा और सनातन धर्म का अस्तित्व बचाना है तो नकारा,अहंकारी,निरंकुश और नकली हिन्दू नेता- मोदी को हटाकर देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री और सच्चे,कट्टर भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होना चाहिए! भाजपा कार्यालय और नेताओं में लेशमात्र शर्म और स्वाभिमान है तो उन्हें भाजपा,हिन्दुओं के अस्तित्व की रक्षा और भाजपा का कांग्रेसीकरण रोकने के लिए मोदी,अमित शाह के खिलाफ अभियान चलायें!
 #मोदी हटाओ योगी को लाओ#

©Manojkumar Srivastava
    #मोदी_सरकार_गो_बैक
play