Find the Best मोदी_सरकार_गो_बैक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Manojkumar Srivastava
White पिछले दस सालों में मोदी सरकार के कामकाज का गहराई से विश्लेषण किया जाय तो निष्कर्ष निकलता है कि भाजपा सरकार द्वारा मध्यम वर्ग की लगातार उपेक्षा की जा रही है जबकि मध्यम वर्ग शुरू से भाजपा का प्रमुख मतदाता रहा है! इसके कारण मध्यम वर्ग की भाजपा से दूरी बढ़ती जा रही है! हो सकता है कि हालिया सम्पन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के दयनीय प्रदर्शन में यह भी क्षेत्र प्रमुख कारण रहा हो। ©Manojkumar Srivastava #t20_worldcup_2024 #मोदीजी_बकवास_बंद_करो #मोदी_सरकार_गो_बैक
Manojkumar Srivastava
भाजपा और सनातन धर्म का अस्तित्व बचाना है तो नकारा,अहंकारी,निरंकुश और नकली हिन्दू नेता- मोदी को हटाकर देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री और सच्चे,कट्टर भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होना चाहिए! भाजपा कार्यालय और नेताओं में लेशमात्र शर्म और स्वाभिमान है तो उन्हें भाजपा,हिन्दुओं के अस्तित्व की रक्षा और भाजपा का कांग्रेसीकरण रोकने के लिए मोदी,अमित शाह के खिलाफ अभियान चलायें! #मोदी हटाओ योगी को लाओ# ©Manojkumar Srivastava #मोदी_सरकार_गो_बैक
Manojkumar Srivastava
White ट्विटर कितना प्रभावशाली और महत्त्वपूर्ण मंच था जो अब बेकार और कचरा बन चुका है! जब से एलन मस्क ने इसका स्वामित्व ग्रहण किया है नये,फालतू और बेसिरपैर के नियम बना दिए गए हैं! ऐसी स्थिति में नया खाता खोलना बहुत कठिन है! इतनी लम्बी और जटिल प्रक्रिया निर्धारित कर ददी ग यी है कि आसानी से समझ में नहीं आता और दिमाग पर जोर डालने जितना समझ में भी आता है वो सम्पन्न करने बाद भी बताया जाता है सही प्रक्रिया क पालन नहीं किया गया है! मेरा खाता दिसम्बर 2022 से निलंबित ( Suspend)है! बहुत बार प्रयास किया खाता सक्रिय करने की लेकिन सफलता नहीं मिलती! अश्लील, आपत्तिजनक, अपमानजनक , अमर्यादित, घटिया पोस्ट और ट्वीट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन भाजपा समर्थक, हिन्दू की छोटी गलती के लिए कठोर द़ड दिया जाता है! आज सोचा कि नया खाता खोल लेता हूँ!नाम,जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर देने के बाद इसको सत्यापित करने को कहा और कहा कि आप चित्र देखकर बताइये कि आप रोबोट नहीं किया! ये भी किया लेकिन उसके अनुसार चित्रों का मिलान सही ढंग से नहीं हो सका! उग्रवादी,अलगाववादी,माफिया,डॉन,आतंकवादी,गद्दारबबड़ी संख्या में एक्स पर सदस्य हैं और ऐसे अवांछित लोग आसानी से यहाँ खाता खोल लेते हैं लेकिन मेरे जैसे जनसाधारण को साबित करना पड़ता है कि मैं यंत्र नहीं मानव हूँ! अब एक्स वेबसाइट को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा! मैं सोशल मीडिया पर भाजपा,संघ,प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में 2013 से ही हर दिन बड़ी संख्या में विरोधियों और चमचों से लड़ता हूँ और भद्दी- भद्दी गालियाँ सुनता हूँ इसके बावजूद भाजपा और इसके आई टी सेल को कोई मतलब नहीं है कि मेरा खाता ब्लॉक है! ट्विटर की मनमानी के आगे तथाकथित ताकतवर मोदी सरकार बेबस है! पिछले दस सालों में केन्द्र में भाजपा की सरकार लेकिन सोशल मीडिया पर विरोधी दलों,वामपंथियों और जेहादियों का वर्चस्व है!0 शर्म करो मोदी जी! मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा का भविष्य अंधकारमय है और इसका पतन निकट है! भांड़ में जाये ऐसी कमजोर,डरपोक और मूर्ख सरकार! आज से यह प्रतिज्ञा करता हूँ कि दैनिक जीवन में और सोशल मीडिया पर भाजपा और मोदी जी का बचाव नहीं करूँगा और उनके खिलाफ कोई भी कहीं कुछ बोलता है तो इसके लिए बहस नहीं करूँगा! हाँ,सनातन धर्म के पक्ष में कल भी मजबूती से खड़ा था,आज भी और भविष्य में भी रहूंगा! सनातन धर्म के सम्मान की रक्षा करना हिन्दू होने के नाते मेरा परम कर्तव्य है! ©Manojkumar Srivastava #GoodMorning #मोदी_सरकार_गो_बैक
#GoodMorning #मोदी_सरकार_गो_बैक
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited