Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशमिजाज ख्याल रखने वाला, मैं एक आज़ादी पसंद परिं

खुशमिजाज ख्याल  रखने वाला, मैं एक आज़ादी पसंद परिंदा हूँ,
अपने जीवन में हरपल ख़ुश रहता हूँ, इसीलिए आज तक ज़िंदा हूँ।

चाहे  जितना भी  ग़म  मिले  ज़िंदगी में, मैं कभी  नहीं  घबराता हूँ,
चाहे सिर  पर टूटे  दुखों का पहाड़, मैं हर वक़्त  सिर्फ मुस्कुराता हूँ।

इंसान ही हूँ, गर कभी  सितारे साथ ना दे, मेरे रूठे  हुए नसीबों का,
धैर्य रहकर अपनी  प्रसन्नता के मंत्रों से, सितारे गर्दिश से बचाता हूँ।

भूलवश जीवन में  किसी का दिल दुखे, मैं उसके लिए शर्मिंदा हूँ,
खुशमिजाज ख्यालात रखता हूँ सदैव, जी हाँ मैं आज़ाद परिंदा हूँ।

 #challengeno26
#the_speed_of_motivation 
#collabwithtsom 
👉collabकरने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन 📌पोस्ट पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें !

👉collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !
खुशमिजाज ख्याल  रखने वाला, मैं एक आज़ादी पसंद परिंदा हूँ,
अपने जीवन में हरपल ख़ुश रहता हूँ, इसीलिए आज तक ज़िंदा हूँ।

चाहे  जितना भी  ग़म  मिले  ज़िंदगी में, मैं कभी  नहीं  घबराता हूँ,
चाहे सिर  पर टूटे  दुखों का पहाड़, मैं हर वक़्त  सिर्फ मुस्कुराता हूँ।

इंसान ही हूँ, गर कभी  सितारे साथ ना दे, मेरे रूठे  हुए नसीबों का,
धैर्य रहकर अपनी  प्रसन्नता के मंत्रों से, सितारे गर्दिश से बचाता हूँ।

भूलवश जीवन में  किसी का दिल दुखे, मैं उसके लिए शर्मिंदा हूँ,
खुशमिजाज ख्यालात रखता हूँ सदैव, जी हाँ मैं आज़ाद परिंदा हूँ।

 #challengeno26
#the_speed_of_motivation 
#collabwithtsom 
👉collabकरने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन 📌पोस्ट पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें !

👉collab करने के बाद comment box में 55555 लिखें !