Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओं चलो आज कुछ काम करते है सुबह की उम्र बढ़ा हम शाम

आओं चलो आज कुछ काम करते है
सुबह की उम्र बढ़ा हम शाम करते है
सितारों को सजा के तरतीब से जरा हम
आसमाँ पे रोशन तुमहारा नाम करते है
चल आ बैठ जाते है चाँद पे जा कर
रात की साजिशों को नाकाम करते है
जो मिला उसे गले लगाते है दिल से
जो नही मिला उसे गुमनाम करते है
तेरी आँखों से नींदें चुरा कर आज
तेरे ख्वाबो को अपने नाम करते है
ऐसा नही सिर्फ दिन में करते है तुमको याद
तेरे प्यार में हम रतजगे भी बेलगाम करते है
दराज में पड़े वो खत जो दिए नही तुझे
आपस में बात कर मुझे बदनाम करते है
प्यार में मरना तो आसान है मेरे यार
लिखते है तो ज़िन्दगी का इंतज़ाम करते है
 #yqdidi #love #bestyqhindiquotes #yqhindi #रतजगे #चाँद #vishalvaid
आओं चलो आज कुछ काम करते है
सुबह की उम्र बढ़ा हम शाम करते है
सितारों को सजा के तरतीब से जरा हम
आसमाँ पे रोशन तुमहारा नाम करते है
चल आ बैठ जाते है चाँद पे जा कर
रात की साजिशों को नाकाम करते है
जो मिला उसे गले लगाते है दिल से
जो नही मिला उसे गुमनाम करते है
तेरी आँखों से नींदें चुरा कर आज
तेरे ख्वाबो को अपने नाम करते है
ऐसा नही सिर्फ दिन में करते है तुमको याद
तेरे प्यार में हम रतजगे भी बेलगाम करते है
दराज में पड़े वो खत जो दिए नही तुझे
आपस में बात कर मुझे बदनाम करते है
प्यार में मरना तो आसान है मेरे यार
लिखते है तो ज़िन्दगी का इंतज़ाम करते है
 #yqdidi #love #bestyqhindiquotes #yqhindi #रतजगे #चाँद #vishalvaid
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator