आओं चलो आज कुछ काम करते है सुबह की उम्र बढ़ा हम शाम करते है सितारों को सजा के तरतीब से जरा हम आसमाँ पे रोशन तुमहारा नाम करते है चल आ बैठ जाते है चाँद पे जा कर रात की साजिशों को नाकाम करते है जो मिला उसे गले लगाते है दिल से जो नही मिला उसे गुमनाम करते है तेरी आँखों से नींदें चुरा कर आज तेरे ख्वाबो को अपने नाम करते है ऐसा नही सिर्फ दिन में करते है तुमको याद तेरे प्यार में हम रतजगे भी बेलगाम करते है दराज में पड़े वो खत जो दिए नही तुझे आपस में बात कर मुझे बदनाम करते है प्यार में मरना तो आसान है मेरे यार लिखते है तो ज़िन्दगी का इंतज़ाम करते है #yqdidi #love #bestyqhindiquotes #yqhindi #रतजगे #चाँद #vishalvaid