Nojoto: Largest Storytelling Platform

# वे जो बच्चियां कामयाब हुई है ना | English Motiva

वे जो बच्चियां कामयाब हुई है नाम रोशन किया है अपना और अपने अपनो का उन्हें उतनी मात्रा में शिक्षा, साथ, समय,पैसा और अपनो का सहारा मिला जिसके कारण वे सफल हुईं,
हमें केवल अक्षर ज्ञान, घर के कामों उनकी राजनीति, आदमी की जी हुजूरी में PhD करवाई,
इस तरह का वातावरण और सहारा पाकर अगर आप आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी बने हो तो हम भी आपकी ही बेटियां है हम भी बन जाती।

Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए।
हमें भी अपना नाम बनाना है, घर में सम्मान पाना है,
हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator
streak icon2

वे जो बच्चियां कामयाब हुई है नाम रोशन किया है अपना और अपने अपनो का उन्हें उतनी मात्रा में शिक्षा, साथ, समय,पैसा और अपनो का सहारा मिला जिसके कारण वे सफल हुईं, हमें केवल अक्षर ज्ञान, घर के कामों उनकी राजनीति, आदमी की जी हुजूरी में PhD करवाई, इस तरह का वातावरण और सहारा पाकर अगर आप आत्मनिर्भर आत्मविश्वासी बने हो तो हम भी आपकी ही बेटियां है हम भी बन जाती। Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए। हमें भी अपना नाम बनाना है, घर में सम्मान पाना है, हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡 #Motivational

198 Views