Nojoto: Largest Storytelling Platform

खत लिख रहा था आंशूओ की जगह छोड़ कर ! दिल रख दिया थ

खत लिख रहा था आंशूओ की जगह छोड़ कर !
दिल रख दिया था हमने लिफ़ाफे में मोड़ कर !!
तू फिकृ मंद क्यो है मेरा दिल तोड़ कर ! 
अरमानों की नगरी में मेरे आग लगा कर !!
दे देता अपनी ज़ान मगर सोचता था ये !
उड़ जाए ना सिन्दूर तेरी मांग छोड़ कर !! 
दुनिया ना बांट देना इन्हें तोड़ तोड़ कर !
मै खुद ही जा रहा हूँ तेरा शहर छोड़ कर !!

©Abhisek Raina
  #abhisekraina #Shayar #gazal #poitry  Shalini  Ana pandey Shilpa Sona Niaa_choubey Mr Ismail Khan