Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अजनबी वो मिला मुझे अजनबी की तरह फिर दिल में ब

एक अजनबी 
वो मिला मुझे अजनबी की तरह 
फिर दिल में बसा एक खुशी की तरह 
है रिश्ता क्या उससे मै नहीं जानती 
पर उसका कहा सब कुछ हूँ मानती
मुझे हँसाने की कोशिश बार बार करता है 
हँसा कर ही मुझे वो दम भरता है 
मेरी हर एक बात को याद रखता है 
खुश रहा करो यारा हर बार कहता है 
है अंदाजा नहीं वो आया क्यो
मेरे गम को उसने भुलाया क्यो 
मैं सालो से उसे नहीं जानती 
बस कुछ दिन की है यारी
पर ना जाने क्यों ऐसा लगता है 
जैसे मेरी वो बाते जानता हो सारी

©poetry writer A.S. #ekaznbi #yourquote #iconicquote #nojato #poetry
एक अजनबी 
वो मिला मुझे अजनबी की तरह 
फिर दिल में बसा एक खुशी की तरह 
है रिश्ता क्या उससे मै नहीं जानती 
पर उसका कहा सब कुछ हूँ मानती
मुझे हँसाने की कोशिश बार बार करता है 
हँसा कर ही मुझे वो दम भरता है 
मेरी हर एक बात को याद रखता है 
खुश रहा करो यारा हर बार कहता है 
है अंदाजा नहीं वो आया क्यो
मेरे गम को उसने भुलाया क्यो 
मैं सालो से उसे नहीं जानती 
बस कुछ दिन की है यारी
पर ना जाने क्यों ऐसा लगता है 
जैसे मेरी वो बाते जानता हो सारी

©poetry writer A.S. #ekaznbi #yourquote #iconicquote #nojato #poetry