Nojoto: Largest Storytelling Platform

==बढ़ती जिंदगी== बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बढ़ती

==बढ़ती जिंदगी==
बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बढ़ती जा रही है जिंदगी
मैंने आवाज़ देकर रोकना चाहा।

उसने मुड़कर नहीं देखा, बोली रुकना मेरे बस में नहीं,
मैं तो साथी हूं समय की,, बेकार ना मुझसे उलझ।

मैं हैरान,,समय से इसका क्या नाता,,,,
समय जो मेरे मुझसे थोड़ा आगे चल रहा था बोला,

मैं नदी ये मेरी धारा है, मैं कसी का इंतजार नहीं करता,
लो मेरा इंतजार करते हैं।

समझ सकता है तो समझ,नासमझ के लिए कोई सहारा नहीं।
करना है जो कल उसे आज कर ले,कल का कोई भरोसा नहीं।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #BadhtiZindagi 
बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बढ़ती जा रही है जिंदगी।
मैंने आवाज देकर रोकना चाहा।
उसने मुड़कर नहीं देखा,, बोली रुकना मेरे बस में नहीं।
#nojptohindi 
#nojotoenglish 
#NojotoTrending 
#nojotothought चाँदनी poonam atrey Anshu writer अदनासा- SHAYAR (RK)
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon52

#BadhtiZindagi बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बढ़ती जा रही है जिंदगी। मैंने आवाज देकर रोकना चाहा। उसने मुड़कर नहीं देखा,, बोली रुकना मेरे बस में नहीं। #nojptohindi #nojotoenglish #NojotoTrending #nojotothought चाँदनी @poonam atrey @Anshu writer @अदनासा- @SHAYAR (RK)

1,044 Views