Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे में हर गुनाह क

जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे
में हर गुनाह कुबूल करूंगा,
इश्क करना गर खता है "आकाश"
तो ये खता मैं हर दफा करूंगा।


ले आना जितने भी गवाह हो तेरे घर पे
में हर सुनवाई कई दफा करूंगा,
मुहब्बत में बचना मेरी फिदरत नही "मुर्सद"
में सजा-ए-उम्रकैद की दुआ करुंगा।

©Pawan Singh Prajapati
  जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे
में हर गुनाह कुबूल करूंगा,
इश्क करना गर खता है "आकाश"
तो ये खता मैं हर दफा करूंगा।


ले आना जितने भी गवाह हो तेरे घर पे
में हर सुनवाई कई दफा करूंगा,

जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे में हर गुनाह कुबूल करूंगा, इश्क करना गर खता है "आकाश" तो ये खता मैं हर दफा करूंगा। ले आना जितने भी गवाह हो तेरे घर पे में हर सुनवाई कई दफा करूंगा, #ishq #शायरी #Dua #saza #gawah #khta #adalat #Kubul #EkTarafaPyaar #Sunbai

291 Views